सुपर टेक को 17 फर 2021 से पहले ए ओ ए को केपटाउन सोसायटी का हैंडओवर करना होगा जानकारी के अनुसार ए ओ ए द्वारा केपटाउन सोसायटी सेक्टर 74 का मेंटिनेंस हैंड ओवर बिल्डर सुपरटेक से लेने पर माननीय सिविल न्यायालय द्वारा लगाई गई अस्थायी निषेधाज्ञा ( स्टे ) को दिनाँक 1.2.2021 से हटा लिया गया है
अब केपटाउन सेक्टर 74 के निवासियों को उनकी सोसायटी के रखाव का प्रबंधन बिल्डर से अपने हाथ में लेकर सोसायटी की चुनी हुई ए ओ ए के द्वारा निवासियों की अपेक्षाओं के अनुरूप चलाने में स्पष्ट रूप से कोई कानूनी अड़चन नहीं है
इस दिशा में आगे बढ़ते हुए शासन प्रशासन के सहयोग से पूर्णतः कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए बिल्डर से सोसायटी का शान्तिपूर्वक हस्तांतरण करने को कहा गया है। उपरोक्त क्रम में माननीय उच्च न्यायालय एव मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा के आदेशों के अनुपालन हेतु सहायक महा प्रबंधक नोएडा ने अपने आदेश दिनाँक 11.2.2021 के द्वारा Paytm और रेडियस को मेंटिनेंस अकाउंट को ए ओ ए के अकाउंट से लिंक करने का आदेश दिया है।
इसी आदेश में बिल्डर सुपरटेक को हैंडओवर की प्रक्रिया पूर्ण कर दिनाँक 17 फरवरी 2021 को माननीया अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा श्रीमती नेहा शर्मा के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर हैंडओवर आदेश के अनुपालन में की गई कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है ।