उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी स्थापना के कार्य को उनकी मंशा के अनुरूप आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज उनके द्वारा यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श किया गया है।
फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार बंधुओं को जानकारी उपलब्ध करा रहे थे। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के कलाकारों को विशेष अवसर प्रधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यमुना विकास प्राधिकरण के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तरीय फिल्म सिटी का निर्माण कराया जाएगा जहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं फिल्म सिटी के अंतर्गत तैयार होंगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ल्ड स्तरीय फॉर्च्यूनर 5 हंड्रेड कंपनी इस कार्य को संपन्न कराएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 20 फरवरी तक कंपनी के द्वारा फिल्म सिटी के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, जिसके आधार पर फिल्म सिटी के निर्माण के संबंध में आगे की कार्यवाही गतिशीलता के साथ शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी का कार्य आगामी 3 वर्षों के तहत पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट को उनकी मंशा के अनुरूप आगे बढ़ाने के उद्देश्य से फिल्म सिटी के निर्माण संबंधी कार्य को समयबद्धता के साथ पूर्ण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिटी अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी और यहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं के द्वारा फिल्म सिटी में आने के उपरांत फिल्म को पूरा करने की सभी व्यवस्थाएं तथा कलाकारों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में ट्रेनिंग सेंटर विशेष रूप से तैयार होगा।
फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव के द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एवं पत्रकार बंधुओं के साथ वार्तालाप करने के उपरांत यमुना विकास प्राधिकरण के सेक्टर 21 में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया, जहां पर फिल्म सिटी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। मौके पर चेयरमैन राजू श्रीवास्तव के द्वारा यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरूणवीर सिंह के साथ फिल्म सिटी की स्थापना के संबंध में गहन विचार विमर्श किया गया।
साथ ही साथ वहां पर विकास कार्यों में और अधिक गतिशीलता लाने का आह्वान भी किया गया। फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव के कार्यक्रम के दौरान यमुना प्राधिकरण एसीईओ मोनिका रानी एवं रविंद्र सिंह तथा ओएसडी शैलेंद्र भाटिया एवं अन्य अधिकारीगण, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, पीआरओ मुख्य कार्यपालक अधिकारी नंदकिशोर उपस्थित रहे।