एनएमआरसी ने आज एक्वा लाइन पर फास्ट ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) के अनुसार नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को करीब 9 मिनट कम वक्त में मंजिल पर पहुंचाया जाएगा। एनएमआरसी दावा है कि फास्ट ट्रेन रूट के उन 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी, जहां से पीक ऑवर के दौरान कम मुसाफिर चढ़ते हैं।
वहीं शनिवार और रविवार को मेट्रो सेवा सामान्य रूप से संचालित की जाएगी । एक्वालाइन के कुल 21 स्टेशन है जिस्मे से 10 स्टेशनों सेक्टर – 50, 101, 81, 83, 143, 144, 145, 146, 147 और 148 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।
एनएमआरसी के फैसले से कहीं लोग खुश तो कई लोग नाराज
वही एनएमआरसी के एक्वा लाइन पर 10 स्टेशनों को एस्केप करने के फैसले से जहां ग्रेटर नोएडा के कुछ स्टेशनों के लोग खुश हैं तो जिंदा से स्टेशनों के आसपास के लोग सुबह पीक टाइम में इस ट्रेन से नहीं जा पाएंगे उन्होंने इस पर आपत्ति जताई है ।
नोएडा 7x के रहने वाले बृजेश कहते हैं कि फ़ास्ट के चक्कर और 10 स्टेशन पे मेट्रो के न रुकने से जो परेशानिया हो रही है , उसमे भी फीडबैक लेके कुछ मदद करे। 9 मिनट बचाने के लिए, 10 मेट्रो कों स्किप कर दिया है। अब जब कि हालात बेहतर है और स्कूल कॉलेज खुलने को है ऐसे में ये तुगलकी फरमान पचते नही पचता है। 10 स्टेशन पे अब शायद पार्किंग भी किसी काम की न हो। लास्ट मील कनेक्टिविटी की बुरी हालत है। सारे प्रयोग एनएमआरसी पे किये जा रहे है।
वही नोएडा के ही गिरीश कहते है कि ग्रेटर नोएडा के अधिकारियों की प्लानिंग हमेशा से ही संदेहास्पद रही है सबसे पहले तो प्रशासन को सेक्टर 51 और 52 मेट्रो को जोड़ने बारे में सोचना चाइए था जिससे यात्रियों को दिल्ली-नोयड़ा आने जाने में सहूलियत हो और साथ ही साथ रेवेन्यू भी बढ़े। लेकिन उसकी जगह 10 स्टेशन को स्किप करके यात्रियों का 9 मिनट का समय बचाने का दावा किया जा राह है जबकि इन दोनों स्टेशनों पर उतरने ऑर चड़ने में ही 20 से 30 मिनट लग जाते है