उत्तर प्रदेश में बजट सत्र से पहले योगी मंत्रिमंडल का विस्तार तय हो गया है । बताया जा रहा है कि नए मंत्रियों के लिए विधानसभा में कक्ष तैयार कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही लगभग दर्जनभर मंत्रियों के पर कतरे जा सकते हैं या फिर कुछ के परफॉर्मेंस के आधार पर अधिकारों में कटौती भी हो सकती है । कुल छह नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है चेतन चौहान और कमला रानी वरुण की मौत के बाद 2 कैबिनेट मंत्रियों की सीट हुई थी खाली वह सीट भी भारी जाएंगी जिसके लिए प्रदेश के विधायकों में लॉबिंग शुरू हो चुकी है एनसीआर से भी तमाम विधायक अपनी-अपनी कोशिश में लगे हैं
बताया जा रहा है गुजरात कैडर के आईएएस रहे अरविंद शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी उनको कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है । इसके साथ ही पीएमओ की तरह सीएमओ को भी संचालित करने की योजना है। सूत्रों के अनुसार 4 फरवरी तक ये विस्तार हो सकता है