मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नोएडा दौरा रद्द हो गया है बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते ही यह फैसला लिया गया, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर नोएडा में भी आकर तमाम घोषणाओं को करने वाले थे, अब सभी कार्यक्रम ऑनलाइन के जरिये पुरे होंगे
दरअसल दिल्ली एनसीआर में इस समय कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के चलते शीत लहर का सितम जारी है पहले ही कड़ाके की ठंड के चलते मौसम काफी खराब हो रहा है ऐसे में आज मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री का दौरा रद्द किया गया
नोएडा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई थी नोएडा अथॉरिटी मे सेक्टर 33 में ही हेलीपैड तक बनाया था जहां पर मुख्यमंत्री को उतरना था कल से ही लगातार उसकी टेस्टिंग की जा रही थी नोएडा पुलिस ने तमाम रूट डायवर्जन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर किए थे
किसान आंदोलन को लेकर भी तमाम लोगों ने मुख्यमंत्री का विरोध करने की घोषणा की थी जिसके चलते पुलिस ने उन्हें घरों में ही नजरबंद कर दिया था लेकिन मुख्यमंत्री के दौरा रद्द होने से सभी की राजनीति खत्म हो गई है