महानगर की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग आज कल मानवीय संवेदनाओं के प्रति शून्य हो गए है ऐसे मीटिंग की जगह महानगर, नोएडा कांग्रेस सेवा दल ने सड़क पर घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष शैलेंद्र बरनवाल ने बताया कि आज सेवा दल के लोग कांग्रेस पार्टी की संगठन सृजन अभियान की बैठक में भाग लेने जा रहे थे तभी वहां एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था l घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी पहुंचे थे,काफी भीड़ जमा हो गई थी l परंतु घायल को कोई मदद नहीं कर रहा था, सब वीडियो बनाने में लगे थे ऐसे में कांग्रेस सेवा दल की टीम बिना एक क्षण देरी के ट्रैफिक पुलिस अघिकारी बृजपाल सिंह के साथ घायल व्यक्ति को अपने कार से सेक्टर 30 के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया l
इस प्रकरण में दुखद बात ये थी कि चौराहा के आसपास के सब्जी प्राइवेट क्लीनिक ने घायल व्यक्ति को भर्ती करने एवं प्राथमिक उपचार देने से भी मना कर दिया l जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया
जिला अस्पताल में स्ट्रेचर पर लादकर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने इमरजेंसी में शिफ्ट किया,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दिल्ली के सरकारी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया l डॉक्टरों का कहना था कि ब्लीडिंग काफी हो चुकी थी भगवान का शुक्र है की समय रहते कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचा दिया l
घायल व्यक्ति के मोबाइल से रेंडमली, फोन करने पर पता चला कि व्यक्ति का नाम रोहित है और सेक्टर 9 में रहता है l फोन करके घर वालों को एक्सीडेंट होने की सूचना दी गई एवं जिला अस्पताल में बुलाया गया lरोहित के परिवार वालों ने कांग्रेस सेवा दल का धन्यवाद अदा किया l