निरंतर प्रयास वेल्फ़ेर टीम के द्वारा गरीब और सड़क के किनारे असहाय और गरीब जनता को कंबल प्रदान किया ।
इस अभियान में निरंतर प्रयास वेलफेयर की ओर से नीरज , पूनम और नेहा ठंड में लोगो को कंबल दिए । संस्था के प्रवक्ता ने बताया कि यह टीम लगातार जनता के सहयोग से गरीबों की मदद कर रही है।