किसानों ऑर सरकार के बीच आज हुई बैठक में दोनों पक्ष कुछ हद तक करीब आए है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की प्रेस कांफ्रेंस के अनुसार सरकार ऑर किसानों के बीच दो विषयों पर आपसी रजामंदी बन गई है। जिनमें पराली को लेकर जलाने पर किसानों पर लगने वाले जुर्माने पर सरकार किसानों की बात मान लेगी। दूसरा किसानों को बिजली के मुद्दे पर भी सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह जैसे पहले राज्यों में चल रही थी वैसे ही चलेगी। इसके बाद आगे की बैठक 4 जनवरी के लिए प्रस्तावित की गई है
कृषि मंत्री ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि 4 मुद्दों में दो पर सहमति हो गई है यानी 50% बातों में आपसी रजामंदी हो गई है । सरकार किसानों के लिए खुले दिल से बात करने को तैयार है और सरकार एमएसपी को लेकर पहले ही कह चुकी है कि हम एसपी जारी है जारी रहेगी यह लिखित में सरकार देने को तैयार है हम उस पर अभी भी दृढ़ हैं । लेकिन अगर उन्हें लगता है कि एमएसपी को लेकर कानून का दर्जा अगर मिलना चाहिए तो यह चर्चा अभी पूर्ण नहीं हुई है और 4 तारीख को यह चर्चा दोबारा से की जाएगी