ITR फाइल करने की डेट बढ़ाई गई, जानें अब क्या है आखिरी तारीख

केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स फाइल करने की डेट बढ़ा दी है I अब आप 10 जनवरी तक ITR फाइल कर सकेंगे. इससे पहले अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी I

30 दिसंबर यानी बुधवार को सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, समय अवधि में किया गया विस्तार उन लोगों के लिए है, जिनके खातों का ऑडिट करने की जरूरत नहीं है।

इन श्रेणी में वे ही लोग आएंगे, जिन्हें आईटीआर-1 या आईटीआर-4 फॉर्म का उपयोग करके अपना आयकर रिटर्न दाखिल करना है। यह तीसरी बार है जब आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।