नव वर्ष के कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे है तो आपको कार्यक्रम की अनुमति अपने संबंधित डीसीपी से लेनी होगी । गौतम बुध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जिले के लोगों से नववर्ष घर में बनाने की अपील करते हुए कहा कि अगर आप कोई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं तो उसमें से कम 100 लोग भी शामिल हो पाएंगे आयोजन की अनुमति लेने के लिए आयोजक को अपना नाम, पता एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना होगा ।आयोजित होने वाले नव वर्ष के कार्यक्रमों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।
इसके साथ ही आयोजन कर्ताओं को कार्यक्रम के दौरान डीजे एवं साउंड सिस्टम के प्रयोग में माननीय न्यायालय के द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करना होगा
नव वर्ष के कार्यक्रम को लेकर जनपद में पुलिस कमिश्नरेट की संपूर्ण पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। ड्रोन कैमरों के माध्यम से पुलिस के द्वारा निगरानी की जाएगी।
नव वर्ष के कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती के साथ कार्यवाही करेगी । पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सभी जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि अभी जनपद में कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है। अतः सभी नागरिक अपने को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से नव वर्ष के कार्यक्रमों को अपने अपने घरों में ही मनाएं तथा अपने को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाएं।