केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पर अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने 25 लाख रुपए घूस मांगने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में मामला दर्ज कराया है। कोर्ट में मामले की सुनवाई 2 जनवरी को होगी।
वर्तिका का आरोप है कि महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर स्मृति ईरानी उनके निज सचिव विजय गुप्ता और डॉ रजनीश सिंह ने मुझसे 25 लाख रुपए की मांग की।
वर्तिका का कहना है कि मुझसे बातचीत में कहा गया कि एक करोड़ रुपये लगेंगे बतौर पेशगी 25 लाख डॉजिये। वर्तिका सिंह ने आरोप लगाया है कि स्मृति ईरानी की शह पर महिला आयोग का फर्जी लेटरपैड भी जारी कर दिया गया।