दोस्तो, प्रैंक करने में बड़ा मजा आता है न? फर्स्ट अप्रैल यानी मूर्ख दिवस तुम्हें अपने दोस्तों के साथ प्रैंक करने का मौका देता है। लेकिन बरसों से तुम प्रैंक के वही पुराने तरीके आजमा रहे हो, जिसका पता तुम्हारे दोस्तों को भी चल चुका है। ऐसे में तुम्हारी सारी प्लानिंग फेल हो जाती है। तो क्यों न इस बार दोस्तों को बुद्धू बनाने में टेक्नोलॉजी का सहारा लो। स्मार्ट फोन के जरिये तुम अपने दोस्तों को इस तरह बेवकूफ बनाओ कि वे खुशी-खुशी बकरा बनकर बाद में तुम्हारी तारीफ भी करें..। आईफोन और एंड्रॉयड दोनों तरह के फोन्स के लिए बहुत से ऐसे एप्स हैं, जो बुद्धू बनाने में तुम्हारी मदद करेंगे।
आईफोन
फेक-ए-कॉल
यह आईफोन एप्प दोस्तों को बुद्धू बनाने और उन्हें हैरत में डालने के लिए बड़ा कारगर है। आप इसमें फेक कॉल में किसी भी सेलिब्रिटी का नाम या नंबर सेट कर सकते हैं, जो कॉल के साथ स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा। मान लीजिए फेक कॉल में आपने शाहरुख खान का नाम और नंबर सेट कर लिया, तो आप घंटी बजने पर अपने दोस्तों को दिखा सकते हैं कि आपके पास शाहरुख खान का फोन आया है। आप चाहें तो फेक बात भी कर लें, तब तो दोस्तों पर आपके प्रैंक का पक्का असर होगा।
एनिमल ट्रांसलेटर
प्रैंक के लिए यह बड़ा मजेदार एप्प है। इसके जरिये आप दोस्तों से यह कह सकते हैं कि आप उनके पेट्स की भाषा समझ सकते हैं और उसे इंसानी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। इसमें कुत्ते का भौंकना, बिल्ली की म्याऊं, यहां तक कि मछली के मुंह चलाने तक के बारे में आप यह कह सकते हैं कि तुम्हारा पेट क्या कह रहा है? आप उन्हें सुनवा भी सकते हैं। यह मजेदार एप्प वाक्यों को रैंडेंमली जेनरेट करता है और यह बताता है कि पेट क्या कह रहा है। यह बिल्कुल फ्री है।
वॉयस चेंजर
इस एप्प के जरिये आप आवाज बदलकर किसी भी दोस्त को डरा सकते हैं। वॉइस चेंजर करीब 40 प्रकार की आवाजें बदल सकता है, जिनमें से आपको आवाज चुनना होता है। इसमें आप किसी को डराने के लिए हाई क्वालिटी वाइस मॉर्फिंग भी ट्राई कर सकते हैं।
घोस्ट कैप्चर
यह भी डराने वाला एप्प है। आप अपने दोस्त से जब भूत-प्रेत की डरावनी बातें कर रहे हों, ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अचानक आपके उस दोस्त की स्क्रीन पर आपके भेजे गए भूत का काल्पनिक चित्र आ जाएगा। आप इस एप्प के जरिये भूतों के डरावने 40 चित्रों में से एक चुन सकते हैं।
प्रैंकिमोटो
इस एप्प के जरिये आप विचित्र आवाजें पैदा कर के दोस्तों को डरा सकते हैं। इसमें तमाम मजेदार साउंड और फ्रेजेज हैं, जिसे आप कैप्चर करने वाले बटन को प्रेस करने से पहले प्ले कर सकते हैं। आप अपने साउंड इस एप्प के जरिये रिकॉर्ड भी कर सकते हैं, जिनके बारे में आपको यकीन है कि इस आवाज से आपका दोस्त डर जाएगा। अगर आपका दोस्त आपका आईफोन छूता है, तो अजीब सी आवाज उसे डरा भी सकती है।
आइ सरप्राइज
बुद्धू बनाने के लिए यह भी बढि़या एप्प है। इससे आप अपने दोस्त को यह कह कर डरा सकते हैं कि उसका मोबाइल स्क्रीन टूट गया है। आई सरप्राइज एप्प के जरिये स्क्रीन पर इस तरह का प्रभाव पैदा हो जाता है जैसे कि स्क्रीन क्रैक हो गई हो। इससे आपके दोस्त के होश फाख्ता हो जाएंगे।
एंड्रॉयड
सोलर बैटरी चार्जर
एंड्रॉयड फोन के लिए यह एप्लीकेशन दोस्तों के साथ प्रैंक करने के लिए बड़ी मजेदार है। इसके जरिये आप अपने दोस्तों को यह दिखा सकते हैं कि आपका बैटरी डिवाइस सोलर एनर्जी से चार्ज हो रहा है। आप दोस्त के सामने अपना फोन धूप में रखें और उसे दिखाएं कि किस तरह आपका फोन चार्ज होना शुरू कर देता है। अगर आपको रात में प्रैंक करना है, तो बल्ब या ट्यूबलाइट की रोशनी के नीचे भी काम चला सकते हैं।
फिंगर स्कैनर लाइट
यह एप्प आपके एंड्रायड फोन को जेम्स बॉन्ड का गैजेट बना देगा। इस एप्प को इंस्टॉल कीजिए और अपने फोन की स्क्रीन को लॉक करके उसे फिंगरप्रिंट स्कैनर में बदल दीजिए। फोन तभी लॉक होगा, जब करने वाले का फिंगरप्रिंट मैच करेगा।
जी हां, यह सिर्फ प्रैंक के लिए है और इसकी कुछ ट्रिक्स भी हैं, सभी जानते हैं कि कोई भी मोबाइल स्क्रीन फिंगर प्रिंट स्कैनर नहींहो सकती।
बेटर क्रैक्ड स्क्रीन
एंड्रॉयड पर भी स्क्रीन के क्रैक होकर चौंका देने वाला एप्प उपलब्ध है। इसको डाउनलोड करके आप अपने दोस्त को चौंका सकते हैं। दोस्त जब आपके फोन को छुएगा, तो आपका फोन वाइब्रेशन और कुछ साउंड पैदा करेगा और फिर ऐसा लगेगा जैसे कि वह क्रैक हो गया हो। यह सिर्फ इस एप्स का कमाल होगा। आपकी स्क्रीन बिल्कुल सही सलामत होगी।
अल्टीमेट लाइ डिटेक्टर
दोस्तों को बुद्धू बनाने के लिए एक एप्प यह भी है, जिसमें आप दोस्तों से कह सकते हैं कि आपका फोन झूठ पकड़ सकता है। इसके लिए दोस्तों को बताना होगा कि इस पर अंगूठा रखना होगा, एक्स रेज आपकी प्रिंगरप्रिंट का स्कैन करके झूठ का पता लगाएंगी।
बर्न फोन प्रैंक
प्रैंक करने के लिए यह अपने तरह की अकेली एप्प है। आप स्क्रीन को जहां भी छुएंगे, वह जल उठेगी। ऐसा करके आप अपने जानने वालों, दोस्तों और जिसे भी चाहें बुद्धू बना सकते हैं।