दिल्ली में लोगों की सुरक्षा तो छोड़ी है नेताओं के भी सुरक्षा दांव पर लग गई है उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में बदमाशों ने भाजपा नेता के मोबाइल शोरूम से लगभग ₹500000 से अधिक के मोबाइल चोरी कर लिए हैं बताया जा रहा है कि भाजपा नेता बीसी वशिष्ठ का रामा गार्डन में शोरूम था शनिवार रात को उनके मैनेजर ने शोरूम बंद कराया था सुबह लोगों ने उनके मोबाइल का शटर खुला देख कर किसी वरिष्ठ को सूचना दी जिसके बाद पता चला कि चोरी हुई है
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो पता लगा करीब रात 12:00 बजे एक कार में चार-पांच बदमाशों ने शोरूम का शटर तोड़कर चोरी की है। जानकारी के मुताबिक करीब साल भर पहले भी भाजपा नेता के भजन पुरा स्थित शोरूम में भी चोरी हुई थी।