दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार एक बार फिर दिल्ली के बाजारों में लॉक डाउन लगा सकती है I अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ने पर बाजारों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार इसके लिए उन्होंने एक प्रस्ताव एलजी को भेजा है क्योंकि बिना केंद्र की अनुमति के कहीं भी लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता।
केजरीवाल ने कहा है कि हमने दिवाली के समय में देखा कि कुछ बाजारों में बहुत ज्यादा भीड़ रही जिसके चलते कोरोना संक्रमण तेजी से फैला। ऐसे में हमने एक प्रस्ताव केंद्र को भेजा है कि हमें जरूरत पड़ने पर बाजारों में लॉकडाउन करने की अनुमति दें
इसी के साथ दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से शादियों में मेहमानों की संख्या 50 तक सीमित कर दी है I अनलॉक 5 के बाद शादियों में ये संख्या 200 कर दी गयी थी