दिल्ली एनसीआर के सभी इलाके बुधवार सुबह से लेकर रात तक धुंध की घनी चादर में लिपटे रहे हैं इससे लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तमाम परेशानियां हूं हालत इस तरीके से खराब थे कि कल करवा चौथ के त्यौहार पर चांद तो 8:15 बजे निकाल आया लेकिन महिलाओं को वह धुंध के कारण 9:30 बजे तक देखने को नसीब हुआ
गुरुग्राम को छोड़कर पूरे दिल्ली एनसीआर में अधिकतर शहरों के हवा बेहद खराब दर्ज की गई गाजियाबाद में यह हवा सबसे ज्यादा खराब थी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानियों वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 दर्ज किया गया जबकि 1 दिन पहले ही 302 था।
इससे पहले करवा चौथ का त्यौहार देश भर की महिलाओं ने पारंपरिक तरीकों से मनाया महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा और रात को देर से ही सही चांद को देखने के बाद ही अपना व्रत खोला पति और पत्नी के इस अद्भुत प्रेम के इस त्यौहार को प्रदूषण ने भले ही थोड़ा और कठिन बनाया लेकिन महिलाओं की आस्थाओं को नहीं डिगा पाया
करवा चौथ के दिन दिल्ली एनसीआर में शहरों में प्रदूषण की स्थिति
गाजियाबाद 389
ग्रेटर नोएडा 368
नोएडा 345
दिल्ली 343
फरीदाबाद 331
गुरुग्राम 296