main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

प्रशिक्षण शिविर के आयोजनों से भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशैली का निर्माण होता है : बिसरख मंडल में प्रशिक्षण शिविर में बोले राज्य मंत्री नबाब सिंह नागर

प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर के चल रहे है और इन प्रशिक्षण शिविर के आयोजनों से कार्यकर्ताओं की कार्यशैली का निर्माण होता है ये बात राज्यमंत्री श्री नवाब सिंह नागर ने बिसरख मंडल में आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में कही I

पहले दिन के उद्घाटन सत्र में बोल रहे राज्य मंत्री ने आगे कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व मैं पर प्रदेश प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है भाजपा कार्यकर्ता अपने देश के विकास की उन्नति के लिए निस्वार्थ सदैव तत्पर रहते है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता के लिए सेवा परमो धर्म है। हर एक कार्यकर्ता कोविड 19 के चलते दूरी का ध्यान रखते हुए हर तरह की सेवा सहयोग में आगे रहें।

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रशिक्षण के तहत दादरी विधानसभा के सूरजपुर मंडल एवं बिसरख मंडल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया की अध्यक्षता मे किया गया शिविर के पहले सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य हरीश चन्द्र भाटी के द्वारा किया गया

पहले दिन पाँच सत्र आयोजित किये गए है जिनमे कई वक्ताओं ने अपनी बात कही , प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्रीय मंत्री हरीश ठाकुर जिला अध्यक्ष विजय भाटी जिला अध्यक्ष विजय भाटी वरिष्ठ भाजपा नेता सुभास भाटी पूर्व जिलाध्यक्ष रक़म सिंह भाटी क्षेत्रीय मंत्री मयंक गोयल आदि वक्ताओं ने प्रशिक्षण शिविर पर अपना वक्तव्य दिया

सह मीडिया प्रभारी सौरभ शर्मा ने एनसीआर खबर को बताया कि प्रशिक्षण शिविर के संयोजक के रूप मे सुनील भाटी व सह संयोजक प्रशांत शुक्ला उपस्थित रहे। शिविर मे मंच संचालन मंडल महामंत्री आदित्य भटनागर व जीतेंद्र सैन को दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी एवं जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धि एवं संगठन के वे चार रीति नीति को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करें और सभी कार्यकर्ता जनता के कार्यों में अपनी सहभागिता निभाएँ

दादरी विधायक मा तेजपाल नॉगर ने सूरजपुर मंडल प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से केंद्र में भाजपा की सरकार आयी है तब से देश का चहुंमुखी विकास प्रारंभ हुआ है

क्षेत्रीय मंत्री मयंक गोयल ने हमारी भारतीय संस्कृति के सम्मान में सभी को बताया की कैसे हमारे देश की संस्कृति पूरे विश्वभर में अपनाई जा रही है फिर चाहे वो हाथ जोड़ कर नमस्कार करना हो या फिर योग करना हो। पूरे विश्व में भारत में संस्कृति को सबसे ऊपर रखा जाता है।

गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी ने प्रक्षिक्षीन को संभोदित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षिण शिविर के बारे में बताया कि यह शिविर अनुशासन, शालीनता व आज्ञा का पालन करना सिखाता है।

प्रशिक्षण के अवसर पर भाजपा बिसरख मंडल के सभी पदाधिकारी दिनेश बेनिवाल्, विवेक सिंह, देवराज नागर, दीपक कुश्वाहा, अश्विनि पटेल, मिथिलेश पटेल, केशव राज सेक्टर संयोजक अर्चित चौधरी, जगन सिंह कपासिया, कन्हैया गुप्ता, सन्जीव खन्ना, विपिन द्विवेदि सहित सभी सदस्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य महामंत्री मनोज गर्ग, दीपक भारद्वाज, धर्मेन्द्र कोरी जिला मंत्री सतपाल शर्मा जिला मीडिया प्रभारी पंडित करमवीर आर्य मौजूद रहे I

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button