main news

सोसाइटी में जनरेटर बंदी के आदेश के खिलाफ नेफोमा ने किया प्रदर्शन कहा पहले विकल्प दे सरकार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रह लागू किया गया है जिसके तहत मल्टीस्टोरी सोसायटीओं में जनरेटर ना चलाने का आदेश है ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग 100 से ज्यादा सोसाइटी अभी हैं जिसमें लाखों निवासी निवास करते हैं एनजीटी के आदेश के बाद उन सोसाइटी में रह रहे निवासियों को अच्छी खासी दिक्कत होना लाजमी है

आज फ्लैट ओनर्स की संस्था नेफोमा ने ग्रेप के नियमों में बदलाव की मांग के लिए प्रदर्शन किया जिसमें पाल्म ओलंपिया, एग्जॉटिका वेदांतम सोसायटी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया

This image has an empty alt attribute; its file name is 4d7762f6-ebe5-4c00-bd75-b8fbf63f2d8f-1024x258.jpg

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण एनजीटी और सरकार को करोडों सोसाइटी निवासियों के बारे में सोचना चाहिए इस समय कोरोना कोविड-19 चल रहा है सोसाइटी में रहने वाले अधिकतर निवासियों का वर्क टू होम चल रहा है, बच्चे ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं दिन में पावर कट कई बार होता है अगर सोसाइटी में जनरेटर से पावर बैकअप नहीं मिलेगा तो आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा, सरकार को पहले विकल्प तलाशना चाहिए था

पाल्म ओलंपिया एओए अध्यक्ष रवि तिवारी ने बताया कि सरकार ने जल्दबाजी में फैसला लिया है जिसका परिणाम सोसाइटी ने वासियों को भुगतना पड़ेगा, बच्चों, सीनियर सिटीजन और घर का खर्च चलाने वाले सभी पर इस आदेश का प्रभाव पड़ेगा

एग्जॉटिका सोसायटी के महासचिव गणेश सिंह ने बताया कि ज्यादातर प्रदूषण पराली जलाने से और बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां जो प्रदूषण फैलाती हैं उनसे हो रहा है अगर सरकार उन पर नियंत्रण करें तो दिल्ली एनसीआर में कभी प्रदूषण ना हो क्योंकि हर बार इन्हीं महीनों में प्रदूषण का ग्राफ बढ़ जाता है

प्रदर्शन में वेदांतम सोसाइटी से कन्हैया वर्मा, सुमन वर्मा, मनीष, एग्जॉटिका सोसाइटी से गणेश सिंह, राकेश झा, पाल्म ओलंपिया सोसाइटी से रवि तिवारी आदि सदस्यों ने भाग लिया ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button