दिल्ली-एनसीआर के बढ़ते प्रदूषण के बीच अब एन सी आर के सभी थर्मल पावर प्लांट की बंदी का मुद्दा दिल्ली मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को पत्र लिखकर उठाया है I
उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा था कि 2019 में सभी थर्मल पावर प्लांट बंद कर देंगे, लेकिन अब इनका नवीनीकृत करने का समय दो साल बढ़ाना चाहती है। दिल्ली ने अपने थर्मल पावर प्लांट पहले ही बंद कर रखे हैं। सतेंद्र जैन के अनुसार 2015 का अदालती आदेश है कि दो साल के अंदर सभी पावर स्टेशन का प्रदूषण कम किया जाए, बाद में इसकी अंतिम तिथि बढ़ाकर 2019 कर दी गई थी। दादरी का पावर प्लांट 25 साल पुराना है। इसका समय सरकार आगे बढ़ाना चाह रही है। यही हालत दूसरे प्लांट की भी है। जैन ने बताया कि प्लांट को बंद करने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है