आपके जीवन में घर खरीदना सबसे बड़ी शॉपिंग हो सकती है। अक्सर लोगों को घर खरीदने के लिए लोन लेना पड़ता है। अगर आपने होम लोन लिया है और कुछ समय के बाद आप ईएमआई चुकाने की हालात में नहीं हैं, तब आपके सामने घर बचाने के क्या विकल्प हो सकते हैं?
ईएमआई नहीं चुकाने के कई कारण हो सकते हैं। इसमें नौकरी छूटने से लेकर मेडिकल इमरजेंसी में आपकी सेविंग का खत्म होना जैसे कारण शामिल हैं। अगर आप 2-3 ईएमआई नहीं चुका पाए, तब क्या बैंक आपकी प्रॉपर्टी को जब्त कर लेगा? नहीं। अगर आपने छह महीने तक डिफॉल्ट किया, तब बैंक आपके घर पर कब्जा कर सकता है।