आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने उत्तर प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ एवं बलात्कार की घटनाओ को लेकर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट उमाशंकर सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि 14 सितंबर को हाथरस के कदंपा थाना के अंतर्गत एक दलित किशोरी के साथ 4 लफंगे गैंगरेप की घटना को अंजाम देते हैं एवं दरिंदे किशोरी की रीड की हड्डी तोड़ कर उसकी जीभ को काट देते हैं युवती एक हफ्ते तक बेहोश रहती है पुलिस इस घटना को शुरू में छेड़छाड़ की घटना के रूप में दर्ज करती है और कोई कार्यवाही करने से बचती है लड़की को होश आने पर उसकी मेडिकल की जांच में बलात्कार की पुष्टि होती है तब जाकर पुलिस इस घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करती है
जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इस घटना की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए । घटना में दोषी पाए जाने वाले दरिंदों को फांसी की सजा दी जाए और युवती के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार से एक करोड़ की सहायता राशि दी जाये एवं प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था में सुधार किया जाये जिससे प्रदेश में बढ़ रहे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लग सके।