गौतमबुद्ध नगर जिले में आम आदमी पार्टी ने फेर-बदल करते हुए कई नए लोगो को संगठन में जिम्मेदारी दी तथा कई प्रकोष्ठों को भंग कर दिया। पार्टी संगठन में कैलाश शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, अनिता चौधरी को जेवर विधानसभा अध्यक्ष, गौरव मेहरा को नोएडा विधानसभा का उपाध्यक्ष और हिमांशु अग्रवाल को नोएडा महानगर का सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी है एवं पूर्वांचल प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ एव महिला शक्ति प्रकोष्ठ को भंग कर दिया है
जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि पार्टी शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी में भी बदलाव करेगी।इस अवसर पर नोएडा विधानसभा अध्यक्ष मुकुल त्यागी एवं नोइडा महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत रावत भी मौजूद रहे