गौतम बुध नगर में कानून वयवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कमिश्नर का बड़ा फैसला किया हैI पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने नॉएडा में 19 सब इंस्पेक्टर के किये तबादले किये है I
दरअसल नॉएडा ग्रेटर नॉएडा में बीते दिनों कई हत्याए , लुट पाट की घटनाएं हुए है जिसके बाद लगातार राजनैतिक माहोल गरमा गया है
समाजवादी पार्टी दादरी के चिटहरा गाँव में इसको लेकर महापंचायत कर चुकी है तो कांग्रेस में भी 16 सितम्बर को आन्दोलन की चेतावनी दी है