फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की मुसीबतें अभी कम होने का नाम नहीं ले रही है। उनकी बेल याचिका को सेशन कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया है सेशन कोर्ट ने ठीक 12 बजे अपना फैसला सुनाना शुरू किया। जिसमें सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया । अब रिया चक्रवर्ती एवं उनके साथी 22 सितंबर तक भावखला जेल में निरुद्ध रहेंगे । अब रिया चक्रवर्ती एवं उसके साथियों को हाईकोर्ट से ही जमानत की उम्मीद जगी है। फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवाती के वकील का कहना है आदेश की कॉपी मिलने के बाद हाइकोर्ट में बेल एप्लिकेशन लगाई जायेगी।
Bail petitions of #RheaChakroborty and #ShowikChakraborty have been rejected by the Mumbai court. pic.twitter.com/sXQLiQwv3i
— Filmfare (@filmfare) September 11, 2020
आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में लगातार उन पर उन्हें ड्रग्स देने का आरोप लग रहा था। केस दर्ज होने के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से कई दौर की पूछताछ की थी । जिसके बाद 9 सितंबर 2020 को एनसीबी ने पूछताछ के बाद उनको आरोपी मानते हुए हिरासत में ले लिया था ।जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, क्योंकि उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में आईपीसी की धारा 27 A से भी जुड़ी हुई थी। आईपीसी की धारा 27 A गैर जमानती धारा है, इसलिए निचली अदालत ने उनको 22 सितंबर तक पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया था । आज सेशन कोर्ट में रिया चक्रवर्ती व उसके भाई सोविक चक्रवर्ती सहित चार अन्य लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई ।