नई दिल्ली। दिल्ली के अरबपति कारोबारी और नेता दीपक भारद्वाज मर्डर केस में पुलिस ने उनकी पत्नी रमेश कुमारी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस हत्यारों की पहचान पहले ही कर चुकी है। बुधवार को उसने राकेश नाम के एक आरोपी को हिरासत में भी लिया था। पुलिस को राजेश ने पूछताछ में बताया कि गोली मारने वाले पहले आरोपी का नाम सुनील है जबकि दूसरे शूटर का नाम पुरुषोत्तम है। सूत्रों के मुताबिक दोनों शूटर राकेश की स्कोडा गाड़ी में वारदात को अंजाम देने गए थे। पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद से दोनों सुपारी किलर फरार हैं।
सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी में नजर आ रहा लंबे बालों वाला शख्स ही सुनील है। दोनों राकेश के साथ स्कोडा में बैठकर गए और फिर स्कोडा को छोड़कर सेंट्रो में चले गए। सेंट्रो कार अभी बरामद नहीं हुई है। पुलिस फिलहाल सुनील और पुरुषोत्तम की तलाश कर रही है। इनकी गिरफ्तारी होते ही पूरे हत्याकांड पर से पर्दा उठ जाएगा।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुनील और पुरुषोत्तम दिल्ली के ही रहनेवाले हैं। दोनों सुपारी किलर हैं। इन्हें भारद्वाज की हत्या की सुपारी दी गई थी। पुलिस का कहना है कि कुल छह लोग दीपक भारद्वाज हत्याकांड में शामिल थे। दीपक भारद्वाज के रिजॉर्ट के गार्ड से भी पूछताछ कर रही है।