लॉकडाउन में लोगों को सस्ता लोन दिलाने के नाम पर ठगने वाली एक सुरीली आवाज को जब नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पुलिस के साथ-साथ पीड़ित भी हैरान रह गए
गिरफ्तारी के बाद लोगों को पता लगा कि जिस मोना ने सस्ता कर्ज दिलाने और बीमा करवाने के नाम पर लाखों रुपए लिए उनकी जगह लड़के इस खेल को चला रहे थे पुलिस के अनुसार थाना सेक्टर 39 पुलिस ने दुर्गेश और फैजान राहुल तथा पदम सैनी को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार इन लोगों ने पंकज कुमार महतो नाम के आदमी के साथ कई लोगों के साथ सस्ता कर्ज दिलाने और बीमा कराने के नाम पर धोखाधड़ी की थी
गौतम बुध नगर में लॉकडाउन के बाद सस्ता कर्ज के लिए कई ग्रहों एक्टिव हो चुके हैं कई लोग तमाम बैंकों के नाम पर लोगों को फोन करते हैं और घर आकर कागज ऑर लोन प्रोसेसिंग फीस भी ले जाते हैं जिसके बाद लोग उनको फोन करते रहते हैं । बाद में कुछ दिन सर पटकने के बाद आदमी शांत हो जाता है