दिल्ली दंगों को लेकर लिखी गई विवादित किताब दिल्ली राइट्स 2020 द अनटोल्ड स्टोरी का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है जानकारी के अनुसार अब इस किताब की लेखिकाओं ( मोनिका अरोड़ा, प्रोफेसर सोनाली ऑर प्रेरणा मल्होत्रा) ने किताब को प्रकाशित ना करने वाले ब्लूम्सबरी, मीडिया न्यूज़ पोर्टल और कुछ लोगों के खिलाफ गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
अपनी शिकायत में मोनिका अरोड़ा ने धोखाधड़ी संपत्ति का दुरुपयोग अपराधिक धमकी कि आरोप लिखवाए हैं लेखकों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव से मुलाकात भी की और इन लोगों के खिलाफ जरूरी कार्यवाही की मांग की
मोनिका अरोड़ा ने न्यूज़ पोर्टल द प्रिंट और न्यूजलॉन्ड्री पर चोरी की संपत्ति प्राप्त करने का आरोप लगाया है इसके अलावा विदेशी इतिहासकार विलियम डेलरिंपल और पाकिस्तान मूल के लेखक आतिश तासीर के खिलाफ आपराधिक धमकी के भी आरोप लगाए हैं