उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रचंड बहुमत ने आपस में ही प्रतिद्वंदिता शुरू हो गई है । कमजोर विपक्ष में चलते भाजपा के कार्यकर्ताओं में आपस में ही मारने पीटने की धमकी की खबरे आ रही है । ऐसा ही एक किस्सा ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सामने आया है । बिसरख मंडल में ला रेजिडेंशिया सोसायटी में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता अमित चौधरी ने वहीं रहने वाले मंडल कोषाध्यक्ष सुमित बसोया पर फोन पर मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है । सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर कल रात लिखते हुए उन्होंने ५ दिन पहले पुलिस में दी गई शिकायत का भी जिक्र है । अपनी शिकायत में उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष, विधायक तेजपाल नागर समेत भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ऑर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग करते हुए उन्होंने लिखा बीजेपी बिसरख मंडल कोषाध्यक्ष सुमित बसौया द्वारा मारने की धमकी जिसकी वॉयस रिकॉर्डिंग मेरे पास है इसका संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की जाए
शिकायत पत्र pic.twitter.com/BG9ft8VSZO
— Amit Kumar choudhary (@amitkum13021977) August 22, 2020
लेकिन आश्चर्य है कि लखनऊ तक पहुंच चुकी इस खबर बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ऑर जिला अध्यक्ष विजय भाटी को नहीं है । एनसीआर खबर ने इस बारे में जब आज सुबह बात की तो इस मामले में जानकारी लेने के बाद अपनी बात कहने की बात कही। एनसीआर खबर ने जिला उपाध्यक्ष अरुण यादव से भी फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका।