ए के चित्रांश/ लखनऊ डेस्क I उत्तर प्रदेश में एक IAS अफ़सर और 5 PCS अफ़सरों का देर रात तबादला किया गया है । जानकारी के अनुसार IAS अंकित खंडेलवाल ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट मेरठ से नोयडा भेजे गए है। PCS अभय कुमार सिंह नोयडा से बलिया भेजे गये, PCS मान सिंह पुंडीर रामपुर से मैनपुरी ऑर PCS गुलशन को बागपत से संतकबीरनगर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है ।
PCS रजनीकांत मिश्रा को मैनपुरी से नोयड़ा ऑर PCS प्रमोद कुमार को संतकबीरनगर से महराजगंज स्थानांतरित किया गया है ।