आज ट्वीटर पर अचानक लोग google के gmail डाउन होने केट्वीट करने लगे तो लोगो ने समझा कुछ मजाक है लेकिन google टीम के अनुसार ये सही है कि गूगल के जीमेल का सर्वर डाउन हो गया है जिसके कारण भारत समेत कई देशों के यूजर्स ईमेल नहीं भेज पा रहे हैं। कई यूजर्स ने अटैचमेंट फेल होने की भी शिकायत की है। जीमेल के अलावा गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल कीप, गूगल चैट और गूगल मीट में भी लोगों को दिक्कत आ रही है।
*Waiting for #Gmail to upload my assignment as today is the last date of submission* pic.twitter.com/Kn6TmG2wod
— Heisenberg (@methmemer) August 20, 2020
बता जा रहा है की सुबह 9 बजे शुरू हुई समस्या अभी तक सही नहीं हो पाई है वहीं कुछ लोगो के अनुसार यूट्यूब में भी संसा आ रही है, यूट्यूब में अपलोडिंग की समस्या सुबह 9 बजे से शुरू हुई है, वहीं 11.52 मिनट पर सबसे ज्यादा दिक्कत हुई है। 60 फीसदी लोगों को वीडियो देखने, 30 फीसदी लोगों को अपलोडिंग और 10 फीसदी को साइट खुलने में परेशानी हुई है।
After messaging client that i have sent attachments on #Gmail
— Khane me kya hai (@kshitiz_ajmera) August 20, 2020
Client: pic.twitter.com/8dl3RQuZtF