दादरी विधायक तेजपाल नागर के कोरोना संक्रमित होने की सुचना के बाद ग्रेटर नॉएडा से लखनऊ तक उनसे बीते दिनों मिलने वालो में हडकंप मंच गया है I ग्रेटर नॉएडा वेस्ट से आ रही जानकारी के मुताबिक़ भाजपा संगठन के कई नेता इन दिनों उनसे मिले हैं I आपको बता दें कि विधायक ने खुद ही ट्वीट करके लोगो को अपने कोरोना संक्रमित होने के बारे में बताया है I
मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई। जाँच में रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर ले और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा ले। #MLADadri
— Tejpal Nagar (@tejpalnagarMLA) August 19, 2020
लोगो के मुताबिक़ दादरी विधायक का एक टेस्ट हफ्ते भर पहले भी हो चूका है जो नेगेटिव आया था वहीं कुछ लोगो का कहना है की विधायक सुदीक्षा भाटी के घर भी २ बार गए थे और वहां भी २ लोगो के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली थी I ऐसे में वहां से आने के बाद उनसे मिलने वाले सभी नेताओ और पत्रकारों ने खुद को घरो में आइसोलेट कर लिया है
हालाँकि बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने लोगो के डर को निराधार बताया है उन्होंने कहा कि ये महज संयोग ही है कि हो सकता है विधायक तेजपाल नागर लखनऊ जाते हुए किसी के संपर्क में आए हो मगर उन्हें आशा है वो जल्द स्वस्थ होंगे