राजस्थान के धौलपुर जिले के नंगला गांव में बीती रात एक व्यक्ति ने मकान के बाहर अपने परिवार के साथ सो रही 12 साल की बच्ची को सुनसान जगह ले जाकर पहले बलात्कार किया और फिर उसे कुएं में फेंक दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अबोध बच्ची का शव कुएं से निकाला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रघुवीर सिंह नामक व्यक्ति ने परिवार के साथ चबूतरे पर सो रही 12 वर्षीय बालिका को उठाकर सुनसान इलाके में ले गया और दुष्कर्म कर उसे कुएं में फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त ने दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या करके शव को कुएं के पास पटका या बालिका की मौत कुएं में गिरने से हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
इस क्रूर हादसे की जानकारी उस समय लगी, जब लड़की के पिता को बालिका नजर नहीं आई और उसे ढूंढा गया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर वहशी रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।