स्वतन्त्रता दिवस पर लखनऊ में ADG PAC विनोद कुमार सिंह ने PAC मुख्यालय में झंडा रोहण
ए के चित्रांश, लखनऊ I 74 वे स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में ADG PAC विनोद कुमार सिंह ने PAC मुख्यालय में झंडा रोहण के उपरांत पुरस्कार ( विभिन्न मेडल) पाने वाले अधिकारियों और कर्माचारियों को बधाई दी । उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को ADG PAC द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ADG PAC द्वारा नवजवानों के लिये निर्मित सुरक्षा बैरक तथा सुरक्षा भोजनालय का उद्घाटन किया गया, साथ ही upgraded ( uchchikrit) विद्युत नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री एन.पी. सिंह व पुलिस उपाधीक्षक श्री दीप कुमार पंत सहित कुल 7 लोगों को भारत सरकार के सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया ।
कुल 3 कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक महोदय के सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया व एस आई एम टी राम बख्श सिंह को डीजी कमेंडेशन disc सिल्वर से सम्मानित किया गया।।