उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता के पक्ष में गोंडा थाने गए इगलास के भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और एसओ अनुज सैनी में मारपीट हो गई।
इस दौरान दोनों के कपड़े भी फट गए।विधायक का आरोप है कि कार्यकर्ता की ओर से कई दिन पूर्व दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की बजाय कल पैसे लेकर कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
इस मामले को लेकर वह एसओ से बात करने गए तो उन्हें अभद्रता की और एसओ समेत तीन दारोगा उन पर चिपट गए और उनके कपड़े भी फट गए हैं।