main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

बिजली काटने के विरोध में वेदांतम निवासियों ने किया प्रदर्शन, थाने में बिल्डर के खिलाफ की शिकायत, 24 घंटे बाद भी समाधान नहीं , नेफोमा का आरोप

ग्रेटर नोएडा वेस्ट वेदांतम बिल्डर द्वारा सोसाइटी निवासियों को मूलभूत सुविधाएं न देने, बिजली व पानी काटने व सोसाइटी की सुरक्षा को लेकर आज सोसाइटी निवासियों ने गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शांति पूर्वक प्रदर्शन किया I

प्रदर्शन करने के बाद निवासियों के प्रतिनिधि मंडल ने थाना बिसरख एसएचओ मुनीष चौहान से मिलकर बिल्डर की शिकायत की लेकिन आज खबर लिखे जाने तक 24 घंटे बाद भी इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है और लोग सोसाइटी के बाहर धरने पर बैठे है

शिकायत में कहा गया है कि बिल्डर रेडीकान वेदांतम सैक्टर 16 सी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित है। आज दिनांक 09 अगस्त 2020 को बिल्डर द्वारा सुबह अचानक जेरेरेटर की लाइन काट दी गयी यह कहते हुए की मैंटेनेंस की राशि जमा नहीं है जबकि बिल्डर निवासी और गौर सिटि चौकी इंचार्ज की मध्यस्था में 07/08/2020 को मीटिंग हुई थी जिसमें बिल्डर द्वारा यह कहा गया था की मंगलवार 11/08/2020 को पुनः मीटिंग होगी जब तक सभी सुविधाएं निवासियों को मिलती रहेंगी क्योंकि तब तक हम अपना पुराना हिसाब देख लेते हैं क्यों की निवासियों ने एक साल का मैंटेनेंस का अग्रिम भुगतान किया हुआ है

बिल्डर ने जो सुविधाएं फ्लॅट देते समय बोली थी उनमें से करीब 20% ही दी गयी हैं और बिल्डर जबर्दस्ती मैंटेनेंस चार्ज वसूलने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रहा है जबकि सभी निवासी बिल्डर को मैंटेनेंस देना चाहते हैं उन सुविधाओं पर जो हमको मिल रही हैं।
सोसाइटी में निम्न सुविधाओं का अभाव है

दो लिफ्ट में एक लिफ्ट चल रहा हैं और एक लिफ्ट भी आए दिन खराब रहती है दिनांक 23/05/2020 को परिसर के ए टावर में कुछ निवासी करीब एक घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे, लिफ्ट के नहीं रहने पर वरिष्ठ नागरिकों को भी 19 मला सिढीयों से चढ़ना उतरना पड़ता है
बिल्डर ने प्रति फ्लेट ओनर्स जिनको फ्लॅट दे दिया गया है ( लगभग 350) से लगभग 2.2 करोड़ रूपये वसूल लिए लेकिन एक ही जनरेटर उप्ल्क़्ब्ध कराया, जबकि लोड के अनुसार तीन जेनरेटर की आवश्यकता है, जो की सभी निवासियों को सुविधा प्रदान करने में अक्षम हैं।
सीसीटीवी और इंटर काम पिछले एक साल से काम नहीं करता है
अग्नि शमन का प्रबंध नहीं है अभी कुछ दिन पहले 17 वें मंजिल के एक फ्लॅट में आग लग गयी थी
टावरों की सीढ़ियाँ टूट रही हैं, लिफ्ट के दरवाजे के पास टाइल्स गिर रहे हैं
परीसर के पीछे और बगल भाग में चाहरदीवार नहीं है

एसएचओ मुनीष चौहान ने बताया कि वेंदान्तम निवासियों की शिकायत प्राप्त हुई है जो क़ानूनी कार्यवाही बिल्डर पर होगी वह की जाएगी व जब तक बिल्डर निवासियों का जब तक समझौता नही हो जाता तब तक बिल्डर को बोला गया है सुविधाओं को सुचारू रुप से चलाएगा ।

वहीं नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने आरोप लगाए कि मनीष चौहान के कहने के बावजूद भी बिल्डर ने नहीं दी निवासियों को बिजली बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं फिर भी बिल्डर ने जरनेटर से बिजली काटी हुई है सुबह से निवासी वेदांतम बिल्डर के गेट पर बैठे हैं पुलिस की लापरवाही साफ दिख रही है कि वह कल कोई भी मध्यस्ता नहीं करा पा रहे हैं

प्रदशर्न करने वालो में कन्हैया वर्मा, निशुदत्त शर्मा, पंकज पेशल, विचार, अमरीश, अनूप, जयंत, मनीष, कृष्णा राय, सुभेन्दु, आशीष आदि निवासियों ने भाग लिया ।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button