कोरोना वायरस से चल रही जंग में टेस्टिंग अहम है। इसे ध्यान में रखते हुए तीन नए टेस्टिंग सेंटर्स का आज उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सोमवार को शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नोएडा, कोलकाता और मुंबई स्थित लैब का उद्घाटन करेंगे।
सेक्टर-39 स्थित राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम एवं शोध संस्थान (एनआईसीपीआर) में बनी कोरोना जांच की लैब अति आधुनिक होगी। यहां 12 आरटीपीसीआर मशीनें लगाई जाएंगी। वहीं, 4 आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीनें भी लगेंगी। यहां प्रतिदिन जांच की क्षमता 6000 तय की गई है।
सोमवार से शुरू होने वाली सभी लैब बायो सेफ्टी लेवल टू से लैस है। जो कोविड जांच के लिए जरूरी है। यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कोरोना जांच लैब होगी। वर्तमान में सेक्टर-62 स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स (एनआईबी) में सबसे अधिक 1000 जांच की जा रही है। वहीं जिम्स, शिशु अस्पताल, जेपी, शारदा को मिलाकर यह संख्या प्रतिदिन 2000 से अधिक है।