बिसरख क्षेत्र के ग्रेनोवेस्ट में एक इमारत की छठी मंजिल से गिरकर चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह के अनुसार थाना बिसरख क्षेत्र में फ्यूजन होम सोसाइटी का काम चल रहा है। इस सोसाइटी के निर्माण कार्य में लगे खिताबुउद्दीन तथा उनकी पत्नी नाजिया बुधवार सुबह अपने चार वर्षीय बच्चे फरहान को लेकर काम करने जा रहे थे।
छटी मंजिल से मजदूर दंपति का चार वर्षीय बच्चा फरहान सीढ़ियों से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि अगर मृतक के परिजन बिल्डर के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।