चेरी मार्किट के पास करंट लगने से एक सांड की मौत

रविवार को लॉकडाउन के समय एक सांड की चेरी मार्किट में करंट लगने से मौत हो गयी I बताया जा रहा है कि बीकानेर स्वीट हाउस के सामने बिजली के तार खुले हुए थे जिसकी चपेट में आकर एक सांड मृत हो गया I चौकी इंचार्ज ने गाँव वालो को इस सांड को उठाने के लिए बुलाया और उसका अंतिम संस्कार किया I लोगो के अनुसार सांड को उठाने के चक्कर में गांव के काफी लोगो को बिजली का करंट भी लगा है जिसके बाद चौकी इंचार्ज कहने पर मेंटेनस से लाइट को बंद कराया गया