सी एम् गहलौत सरकार चलाने के काबिल नहीं : ओम माथुर

राजस्थान की कांग्रेस सरकार में अशोक गहलौत और सचिन पायलेट के बीच हो रही उठा पटक के बीच अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर भी कूद पड़े हैं I ANI को दिए अपने बयान में भाजपा नेता ने कहा की राजस्थान के लोगो ने कांग्रेस को राज्य में सरकार बनाने का अवसर दिया था I उन्हें इसे ढंग से चलाना चाहए था I मुख्यमंत्री को सरकार मजबूत बनाये रखनी होती है लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए I उनके पार्टी के विधायक ही उनसे खुश नहीं है

ऐसे में राजस्थान भाजपा नेता के बयान के कई मतलब निकाले जाने शुरू हो गये हैं I राजनैतिक विश्लेषको का मानना है कि कल से अब तक चुप बैठी भाजपा इकाई अब एक्टिव हो गयी है I उधर दिल्ली में भी सचिन पायलेट के भाजपा नेताओं से मीटिंग होने की सम्भावना की खबरे हवाओ में तैर रही है