दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए रेलवे के 505 आइसोलेशन कोच, कोविड-19 वार्ड के तौर पर तैयार किए जाएंगे।
उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के मद्देनजर, उत्तर रेलवे ने राज्य के 9 विभिन्न स्टेशनों पर कोविड केयर सेंटर के रूप में 8,048 बेड के बराबर 503 आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराए हैं।