समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्म दिन बुधवार को सेक्टर 12 स्थित आनाथाश्रम के बाहर धूमधाम से मनाया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया।
सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता ईश्वर से अखिलेश यादव जी के उज्ज्वल राजनैतिक भविष्य, स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना ईश्वर से करते हैं। सपा सरकार में अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किये थे और हर वर्ग की सेवा की थी।
इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता भरत यादव, देवेंद्र अवाना, भीष्म यादव, सूबे यादव,महेंद्र यादव,जगत चौधरी,बबलू चौहान,शालिनी खारी, डॉ आश्रय गुप्ता,बिजेंद्र त्यागी, ,विनोद यादव,जावेद खान, सैय्यद आफाक,जगत चौधरी, कुँवर बिलाल बरनी, विकाश यादव,तनवीर हुसैन, मोहसिन सैफी, कौशल्या भट्ट, नेहा पांडेय, मोहम्मद मुजम्मिल, इशाक,नरेंद्र शर्मा, हीरालाल यादव, अर्जुन प्रजापति, चिंटू त्यागी, विपिन अग्रवाल,मोनू खारी, अजब सिंह, सुशील पाल, टीटू खान, रविंद्र चौहान, उदयवीर प्रधान, प्रदीप शर्मा, अविनाश यादव, दुर्गा यादव, सोनू यादव, राहुल त्यागी, नीरज कश्यप, विकी तंवर , ओमपाल राणा, चौधरी जयकरण, नीरज शर्मा, मुकेश प्रधान सहित अनेक लोग मौजूद रहे
निठारी सेक्टर 31 रोटरी ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर लगाकर जन्मदिन मनाया
निठारी सेक्टर 31 रोटरी ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर लगाकर अखिलेश यादव के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर जन्मदिन मनाया इस अवसर पर नौएडा विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि देश मे वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान ब्लड बैंकों में खून की कमी पड़ रही है जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया एवं माननीय अखिलेश यादव जी की दीर्घायु की कामना की।
नोएडा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा की अखिलेश यादव जी के जन्मदिन पर सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे समाजवादी विचारधारा को ताकत देने के लिए संघर्ष करेंगे अखिलेश यादव के द्वारा विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाया जाएगा और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस अवसर पर नोएडा विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी नोएडा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर वरिष्ठ नेता दीपक वरिष्ठ नेता रेशपाल अवाना , साहिल खान, शर्मा यादव, टीटू यादव,मोहम्मद नौशाद ,मोहम्मद मोहिशीन ,दीनू सैफी, हनीस सैफी ,बिल्लू अवाना ,ओपी यादव ,दिलशाद खान, नसीम खान, वीरपाल अवाना ,विपिन अग्रवाल ,मुन्ना आलम ,कविता गुर्जर ,सुमित अंबावता, मोहम्मद तसलीम ,शमशाद सैफी ,सत्ते प्रधान , बब्बू यादव ,देव यादव ,हनीफ सैफी ,मुमताज आलम , सिद्धार्थ गुप्ता सुशीला भारती, अवधेश कनौजिया वीर बहादुर , मनोज प्रजापति , आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।