#Tiktok प्रेमियों के लिए बुरी ख़बर है भारत सरकार ने चीन के टिकटॉक समेत 59 एप किए बैन कर दिए हैं । सरकार ने इन ऐप को भारत की संप्रभुता और अखंडता के साथ राज्य की सुरक्षा और जनव्यवस्था के के खिलाफ पूर्वाग्रह से प्रेरित होने के आधार पर (जिसकी वजह से भारत की अखंडता और एकता को खतरा हो सकता है) प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है। गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था इंडियन सायबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने अपनी सिफारिश में इन मैलिशियस एप को ब्लॉक किए जाने की सिफारिश की थी
जिसमें मोबाइल डाटा और साइबर सुरक्षा के लिहाज से ये एप ख़तरनाक बताए गए थे । ऐसे में अगर आपके फोन में भी है ये एप तो तुरंत करें हटाएं।