भारत में कोरोना अब अपने तीसरे दौर में।पहुंच रहा है । देश में अब कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 4 लाख पार कर गया है । स्थिति का भयावहता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि 3 से 4 लाख तक पहुंचने में महज 7 दिन लगे है
भारत में कोराना से सर्वाधिक संख्या वाले राज्यो में महाराष्ट्र , तमिलनाडु ऑर दिल्ली है जहां कोराना से राज्य सरकारों ने हाथ खड़े कर दिए है । दिल्ली में तो गृह मंत्री अमित शाह को हस्तक्षेप करना पड़ा जिसके बाद टेस्ट संख्या बदाई गई । ट्रेन के कोचों को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है । फिलहाल राज्य सरकार उप राज्यपाल से टकराव की स्थति को बनती दिख रही है ।