ग्रेटर नोएडा गर्मी नहीं लोगों का हाल बेहाल कर दिया है तो दूसरी तरफ सरकार भी ऐसा लगता है जैसे कोई बदला निकाल रही है अभी तक 1 से 2 घंटे तक पावर कट को बर्दाश्त कर रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों का आज धैर्य जवाब दे गया जब कई सोसायटिओं के अंदर 5 घंटे तक का पावर कट हुआ है
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली गोल्फ में रहने वाले आदित्य अवस्थी ने एनसीआर खबर से कहा कि 5 घंटे से ज्यादा का पावर कट नोएडा वेस्ट में कि अधिकांश सोसाइटिओं में हो रहा है जिनमें अजनारा सुपरटेक पंचशील गौड़ जैसी सोसाइटिया प्रमुख हैं वही इस पर जवाब देते हुए बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने कहा यह कुछ सोसाइटिओं का नहीं आज सभी सोसाइटिओं में पावर कट है इसके पीछे निश्चित ही कोई बड़ा कारण होगा
इस मामले में एनसीआर खबर ने जब एनपीसीएल के सारनाथ गांगुली से से बात की तो उन्होंने बताया कि आज 220 kV substation में एक 160 MVA के एक ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई है जिसके कारण लोड को अलग-अलग जगह शिफ्ट किया है जिसमें इतना समय लगा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट ही नहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बड़े हिस्से में बिजली की आपूर्ति लगभग 5 घंटे तक बाधित हुई उन्होंने आगे बताया कि कल तक नया ट्रांसफार्मर आज आने की उम्मीद है जिसके बाद इसको रिस्टोर कर दिया जाएगा