पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा सेक्टर 108 मे आरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ विडियो कान्फ्रेसिंग की जिसमे आरडब्लूए के द्वारा दिये गये सुझावों एवं शिकायतों के निस्तारण के लिये पुलिस आयुक्त द्वारा उपस्थित सम्बन्धित पुलिस उपायुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर ने प्रमुख रूप से कन्टेन्मेंट जोन्स मे पुलिस पेट्रोलिंग बढाने, पास होल्डर्स के लिये दिल्ली/नोएडा बार्डर पर अलग लेन की व्यवस्था करने, बिना मास्क लगाकर चलने वाले व्यक्तियो के चालान करने के निर्देश दिये गये साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत सीनियर सिटिजन/आम आदमी की सुविधा हेतु घर बैठे ही यूपी काॅप ऐप द्वारा ई-एफआइआर रजिस्टर्ड करने एवं पार्को मे घूमने वाले व्यक्तियो द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चत करने, जनपद मे अनाधिकृत रूप से चल रहे गेस्ट हाउसो पर प्रशासन से सम्पर्क कर कार्यवाही करने अंत मे थाना व चौकी स्तर पर भी इस प्रकार की गोष्ठी का आयोजन करने के निर्देश दिये गये