नोएडा में कोरोना की स्थिति अब भयावह होने लगी है जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है प्रशासन से भेजी लिस्ट के अनुसार आज नोएडा में 21कोरोना संक्रमित की पुष्टि की गई है इसके साथ ही 29 लोगों को आज डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद अब तक कुछ ठीक हुए लोगों की संख्या 382 हो गई है और एक्टिव मरीज 201 हो गए हैं I कुल क्रॉस नोटिफाइड मरीजों की संख्या 52 है I जिसके बाद जिले में अभी तक कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 591 हो गई है जबकि क्रॉस नोटिफाइड लोगों को मिलाने के बाद यह संख्या 643 हो गई है I आज 21 लोगों को एसएसपी जीटीआई हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया जबकि 8 लोगों को जिम्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है
आज संक्रमित हुए 21 लोगों में सेक्टर 40 से 42 वर्षीय महिला, सेक्टर 19 नोएडा से 42 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 82 नोएडा से 56 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 17 नोएडा से 52 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 53 नोएडा से 30 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 55 नोएडा से 41 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 27 नोएडा से 32 वर्षीय महिला, सेक्टर 45 सदरपुर से 50 वर्षीय महिला, सेक्टर 15 नोएडा से 43 वर्षीय महिला, सेक्टर 44 नोएडा से 48 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 66 नोएडा से 26 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 11 नोएडा से 46 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 37 नोएडा से 17 वर्षीय महिला, टेक जोन 4 ग्रेटर नोएडा से 43 वर्षीय महिला, सेक्टर 66 नोएडा से 16 वर्षीय युवक, सेक्टर 45 नोएडा से 23 वर्षीय महिला, सेक्टर 58 नोएडा से 30 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 56 नोएडा से 26 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 31 नोएडा से 26 वर्षीय पुरुष, ग्रेटर नोएडा वेस्ट से 10 वर्षीय बालक और सेक्टर 63 नोएडा से 25 वर्षीय युवक बताए गए हैं
आज सेक्टर 53 नोएडा से 41 वर्षीय पुरुष की मृत्यु जिम्स में हुई उनकी कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है मरीज को टाइप टू डायबिटीज के इलाज के लिए भर्ती कराया कराया गया था