चेरी काउंटी में एक बार फिर से कोरोना की दस्तक हो रही है जानकारी के मुताबिक चेरी काउंटी में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को कोरोना संक्रमित में बताया गया है
एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार चेरी काउंटी में इन बुजुर्ग महिला का कैंसर का इलाज फोर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा है जिसके लिए उनको बार-बार कीमोथेरेपी के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ता है और इसी कड़ी में कल उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया जिसमें देर रात को अस्पताल से उनके बेटे को सूचना दी गई कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दें
एनसीआर खबर ने इस बारे में जब उनके बेटे से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी वह अस्पताल से रिपोर्ट ले रहे हैं और प्रशासन को भेज रहे हैं उसके बाद ही प्रशासन आगे की कार्यवाही करेगा हालांकि बीते दिनों प्राइवेट लैब में हुए टेस्ट पर भी सवाल उठ रहे हैं अरिहंत आर्डन सोसाइटी में भी एक बुजुर्ग महिला को प्राइवेट लैब टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव बताया गया था जबकि प्रशासन द्वारा कराये गये टेस्ट में उनको नेगेटिव बता कर घर वापस छोड़ दिया गया था हालाँकि उनको वापस भेजने के बाद भी टावर सील करने को लेकर भी सवाल उठे थे