ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज की सुबह सेक्टर 1 बिसरख की सोसाइटिओं के लिए अजीब स्थिति सामने लेकर आया। सेक्टर 1 की 2 सोसाइटिओं के लोग प्रशासन द्वारा सील की जा रही टावर पर ही सवाल उठाते नजर आए
सेक्टर 1 स्थित अरिहंत आर्डन में बीते दिनों 3 कोरोना संक्रमित केस आये जिसमे 2केस D टावर से थे और एक केस K टावर से था लेकिन आज सुबह प्रशासन ने एक केस वाले के टावर को सील कर दिया जबकि 2 केस वाले दी टावर को सील नहीं किया।
अरिहंत निवासी कुशल जयसवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि प्रशासन लोगो की जिंदगी के साथ इतनी लापरवाही कैसे कर सकता है हम लोग बीते 4 दिन से जिन टावरों में केस आये हैं उनको सील करने की मांग कर रहे थे लेकिन 4 दिन बाद सिर्फ एक टावर को सील किया गया जबकि 2 केस वाले टावर को छोड़ दिया गया क्या प्रशासन किसी और बड़े कोरोना संक्रमण के फैलाव का इंतजार कर रहा है
वही हवेलिया वेलेंशिया में लोगों की स्थिति और भी हास्यास्पद हो गई जब 1 हफ्ते के बाद उनकी सोसाइटी में टावर सील करने प्रशासन पहुंचा। हवेलिया निवासी विनय सिंह ने एनसीआर खबर को बताया लगभग 1 हफ्ते पहले एक मरीज कोरोना संक्रमित हुए थे और वह बीते दिनों ठीक होकर वापस भी आ गए तो ऐसे में प्रशासन हफ्ते भर बाद सोसाइटी को सील करने की जो कवायद कर रहा है उससे क्या फायदा हुआ है यह समझ से परे है उन्होंने हफ्ते भर बाद सील टॉवर कोखोलने की मांग की है