ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राजनीति में खुद को सबसे बड़ी बायर्स एसोसियेशन कहने वाली नेफ़ोवा और भाजपा के संगठन में एक बार फिर से राजनैतिक उठापटक शुरू हो गईं हैं।
दरअसल इसकी शुरुआत 26 मई को नेफ़ोवा के आए एक ट्वीट से हो हुई जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग कर लगभग धमकाने वाले अंदाज में लिखा कि 5 राज्य हारने के बाद यूपी में 2022 में भी हारने को तैयार हो जाओ । हमको नजरअंदाज ना करो
After losing 5 states in 2019, be ready to lose U.P. in 2022. We middle class flat buyers voted you to power, don’t ignore us #HelpAmrapaliBuyers#SaveAmrapaliHomeBuyers#HelpModiJi #HelpAmitShahJi@narendramodi @PMOIndia @nsitharaman @myogiadityanath @MoHUA_India @FinMinIndia
— NEFOWA (@nefowaoffice) May 26, 2020
भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया में 2022 में भाजपा विधायकों को हराने की धमकी पर पलटवार करते हुए लिखा कि दिन रात भाजपा विधायकों के इर्द गिर्द मंडराने वाले अवसरवादियों कान खोल कर सुन लो। 2022 में सामने खड़े होकर देख लेना जमानत जब्त करवा देंगे। हमारे तीनों विधायक प्रचंड बहुमत से जीत कर आएंगे।
दिन रात भाजपा विधायकों के इर्द गिर्द मंडराने वाले अवसरवादियों कान खोल कर सुन लो। 2022 में सामने खड़े होकर देख लेना जमानत जब्त करवा देंगे। हमारे तीनों विधायक प्रचंड बहुमत से जीत कर आएंगे। #लहराएगा_भगवा @dr_maheshsharma @PankajSinghBJP @tejpalnagarMLA @DhirendraGBN https://t.co/ZmGYH2TMpi
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) May 28, 2020
जिसके बाद ट्विटर पर भाजपा समर्थकों ने नेफावा को ही घेरे में के लिया । यूजर संदीप तिवारी हिंदू ने लिखा क्या होगा यह तो वक्त बताएगा और सुनो योगी फिर से आयेगा हर घर भगवा छाएगा, एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम
क्या होगा क्या नहीं यह तो वक्त बताएगा। आप तो फ्लैट ऑनर्स के मसीहा थे आपने कितने फ्लैट दिलवा दिए? और सुनो योगी फिर से आयेगा हर घर भगवा छाएगा, एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम। @ravibhadoria @iSingh_Vivek @Adityaasvj @ArchitRathi13 @BJPsaurabhshrma @HIMSRULZZ
— Sandip Tiwari Hindu (@iSandycool) May 28, 2020
एक अन्य यूजर दुर्गेश कुमार तो पूछ बैठे कि क्या फिर इस समस्या को बनाने वालो को समर्थन नेफ़ोवा करता है
You want we should support who created this problem and loot us in 2007/2012….challenge you share numbers…how many people get their falts after feb 2017 and before Feb 2017….
— Durgesh Kumar- दुर्गेश कुमार (@IDurgeshKumar) May 28, 2020
वही एक अर्हित राठी नामक एक यूजर तो नेफोवा को ही सलाह दे डाली की NEFOWA संस्था जिस मुद्दे के लिए बनाई गई थी उसे छोड़ कर सभी कुछ कर रही है। इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश ना करें।
NEFOWA संस्था जिस मुद्दे के लिए बनाई गई थी उसे छोड़ कर सभी कुछ कर रही है। इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश ना करें।
— CHOUDHARY ARCHIT RATHI (@ArchitRathi13) May 28, 2020
जय श्री राम
आएगा तो भगवाधारी ही
ऐसे में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राजनीति में नेफ़ोवा की भूमिका को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं लोगों का सवाल है बायर की समस्या उठाते उठाते नेफ़ोवा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राजनीति में दोहरा खेल खेल रही है एक तरफ भाजपा के तीनों विधायकों पंकज सिंह , तेजपाल नागर और धीरेन्द्र सिंह के साथ मिलकर समाज सेवा का दिखावा चल रहा है और दूसरी तरफ तीनों भाजपा विधायकों के खिलाफ 2022 की मुहिम चलाई जा रही है । ऐसे में जनता पूछ रही है कि आखिर भाजपा विधायकों के साथ काम करके उन्ही को हराने की धमकी का ऑर क्या मतलब समझा जाए