आज देर शाम सोसाइटी के सीलिंग को लेकर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एक विस्तृत आदेश जारी किया जिसके अनुसार एक केस मिलने की दशा में ढाई सौ मीटर की रेडियस या फिर पूरा मोहल्ला जो भी कम हो सील किया जाएगा ।
ऐसे में लोगों का बड़ा सवाल यह भी था कि
क्या कल सीलिंग के समय हंगामा करने वाले नेताओं को इस छूट से कुछ फायदा होगा ?
क्या इकोविलेज वन सोसाइटी की सीलिंग भी रुकेगी और सिर्फ टावर को सील किया जाएगा जिस बात को लेकर कल यहां कुछ नेताओं ने हंगामा किया ?
तो आर्डर को विस्तृत रूप से पढ़ने के बाद अभी तक जवाब ना है क्योंकि आर्डर का दूसरा पॉइंट यह साफ कहता है कि जिस भी सोसाइटी में एक से ज्यादा कोरोना संक्रमित में होंगे वहां बफर जोन का दायरा 500 मीटर की रेडियस होगा ऐसे में इको विलेज को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है क्योंकि जानकारी के अनुसार इकोविलेज 1 में 3 कोरोना संक्रमित हैं I हालाँकि एक ही परिवार से होने के चलते प्रशासन क्या निर्णय लेगा ये कल ही पता चलेगा
सोसाइटी की सीलिग से लोगो को नौकरी जाने का डर
सोसाइटी में लोगो का डर सीलिग को लेकर भी है लोगों का साफ कहना है कि नया नियम भी प्राइवेट नौकरी करने वालों को कोई राहत देता नजर नहीं आ रहा है भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष पहले ही डीएम से मध्यम वर्गीय ऑफिस कर्मचारियों के इस डर को लेकर जिलाधिकारी को ट्वीट कर चुके हैं
प्रिय @dmgbnagar आप ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक केस मिलने पर सोसायटी सील कर देने के कर्तव्य का पालन कर देंगे
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) May 24, 2020
लेकिन उस काल में सोसायटी में रहने वाले सभी लोग अपने व्यवसाय अथवा नौकरी पर नहीं जा पाएंगे।
उनकी नौकरी गई, या व्यवसाय चौपट होगा, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?@myogiadityanath
ऐसे में लॉक डाउन 5 अगर होगा तो क्या उसमें इससे छूट मिलेगी या प्रशासन जल्द ही इस पर भी कोई छूट देगा