सीलिंग में बंद ऐस सिटी के निवासियों ने सीलिंग में राहत दिलवाने के लिए सांसद महेश शर्मा से गुहार लगाई है सोसाइटी निवासी नवनीत चौहान का कहना है कि सोसाइटी में 2532 फ्लैट्स है जिसमे 10 हज़ार के आसपास निवासी रह रहे है ऐसे में एक केस के कारण पूरी सोसाइटी को सील करना उचित नही है।
इसी को लेकर निवासी विनय ओझा व पारीक सेठ ने सोसाइटी में बंद किये गए दूधिये वाला दूध व बोतल वाला पानी को लेकर चिंता जताई। कई घरो में बच्चे डिब्बे वाला दूध पीने को तैयार नही है
सोसाइटी निवासी विवेक श्रीवास्तव, सौरभ गुप्ता, ओम चौधरी व विवेक सिंह ने नौकरी व बिज़नेस पेशा लोगो के आने जाने के मुद्दे को उठाया। निवासी लोकेंद्र व वैभव सक्सेना ने नौकरी और बिज़नेस पर पड़ने वाले बुरे असर को लेकर पूरी सोसाइटी के सीलिंग का विरोध किया।
इस पर सांसद डॉ महेश शर्मा ने जल्द ही नई गाइडलाइन्स जारी करवाने का आश्वाशन निवासियों को दिया इसके साथ ही दूध व पानी की समस्या को लेकर सांसद प्रतिनिधि ने SDM व सेक्टर मजिस्ट्रेट से बात करने का आश्वाशन दिया।